फ़ॉलोअर

कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 2 अगस्त 2016


आपकी अपनी हिन्‍दी साहित्‍य की त्रैमासिक पत्रिका करुणावती साहित्‍य धारा ने अपने प्रकाशन के सफलतापूर्वक चार वर्ष सितम्‍बर ,२०१६ में पूर्ण करने पर इसमें निरंतर अपनी लेखनी के माध्‍यम और इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग देने हेतु अपने रचनाकारों को एवं सहयोगियों को सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है । अपने रचनाकारों को सम्‍मानित कर करुणावती साहित्‍य धारा परिवार स्‍वयं को गौरान्‍वि‍त महसूस करेगा । रचनाकारों को पूज्‍य पंण्डित डॉ० जयशंकर त्रिपाठी जी की पुण्‍य तिथि कार्यक्रम में सम्‍मानित किया जायेगा । विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी पुण्‍य तिथि कार्यक्रम ७ सितम्‍बर २०१६ को इलाहाबाद में ही सम्‍पन्‍न होगा । किन्‍हीं कारणों से कार्यक्रम की तिथि बदलने पर आपको उपलब्‍ध संसाधनों / माध्‍यमों से सूचित किया जायेगा । सम्‍मानित रचनाकारों एवं सम्‍मानित सहयोगियों के नामों का चयन करुणावती साहित्‍य परिवार ने किया है । सम्‍मानित रचनाकार है :- आदरणीय कमलेश भटट कमल, डॉ० गिरिजाशंकर शास्‍त्री ,श्री दिनेश कुशभुवनपुरी , श्रीमती रचना व्‍यास, श्री कामता प्रसाद तिवारी ,श्रीमती विभारानी श्रीवास्‍तव , श्रीमती रंजना सिंह , श्रीमती संगीता सिंह 'भावना', डॉ० ललित भारतीया ,श्री ए० के० उपाध्‍याय ,श्री दिनेश बहादुर सिंह,श्री दिनेश पारीक, सुश्री सफलता सरोज ,सुश्री शिप्रा त्रिपाठी , श्री रवीन्‍द्र कुमार त्रिपाठी ,श्रीमती अल्‍का गुप्‍ता , श्री सुरेश सक्‍सेना , श्री मुकेश कुमार सिन्‍हा, श्रीमती प्रियंवदा अवस्‍थी ,डॉ०मोना दुबे , श्री पद्मसम्‍भव श्रीवास्‍तव ,श्री पंकज जोशी , श्री विनोद कुमार उपाध्‍याय , । आप सभी सम्‍मानित होने वाले रचनाकार दिनॉक ०७/९/२०१६ को इलाहाबाद सादर आमंत्रित हैं ।  कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति हमारे लिए गौरव एवं सम्‍मान की बात है । .......................................................................पूजा त्रिपाठी ,प्रबन्‍ध व्‍यवस्‍थापक एवं संयोजक 'करुणावती साहित्‍य धारा^

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत धन्यवाद करुणावती साहित्य धारा प्रबन्धन मंडल

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत धन्यवाद करुणावती साहित्य धारा प्रबन्धन मंडल

    जवाब देंहटाएं